पलियाकलां- खीरी गोला से खीरी जा रही महिला भटककर पहुंची पलिया।
सूचना पर पहुंचे पलिया कोतवाल पीके मिश्रा ने बेसहारा महिला को पलिया के बनवासी सेवा संस्थान ठक्कर बाबा आश्रम में दिलाया सहारा।
मुखबाधित होनी बताई जा रही महिला, महिला के साथ में हैं दो मासूम बच्चे।
कृपया मैसेज को फॉरवर्ड करें जिससे यह महिला अपने परिवार के पास पहुंच सके ।