(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 04 सितंबर। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु सोमवार की देर शाम को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे।
बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए डेली मॉनिटरिंग करें। मरीज व उनके तीमारदारों से चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को दिया जाने वाला भोजन की गुणवत्ता एमओआईसी स्वयं चेक करें। सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए। निर्देश दिए कि सभी पोर्टल्स पर फील्डिंग को अपडेट रखा जाए, वही आपरेटर का समयबद्ध भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए।
समीक्षा के दौरान ब्लॉक रमियाबेहड़, ईसानगर, बांकेगंज, धौरहरा शून्य नसबंदी होने पर गहरी नाराजगी जताई। चेतावनी देते हुए कहा कि पुनरावृति हुई कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना की भुगतान की समीक्षा में शिथिलता पर पलिया के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (BAM) को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी एमओआईसी सुनिश्चित कराए कि सभी चिकित्सालियों से संस्थागत प्रसव की रिपोर्टिंग प्रॉपर हो। सभी आशा संगीनियों का नियमित, समयबद्ध भुगतान हो इसे सुनिश्चित कराए।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लॉकवार आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा की, प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग, कवच एप्लीकेशन से परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उत्कृष्ट सेवाएं देने वालो को डीएम ने किया सम्मानित
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ जिले में सर्जरी में अच्छा प्रदर्शन करने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सतीश वर्मा, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में सर्वाधिक लाभार्थियों को प्रेषित कर सफलतापूर्वक पांच पुरुष नसबंदी एवं दो महिला नसबंदी करने वाले का सीएचओ राहुल यादव, जिले में नसबंदी करने वाली टॉप 3 आशा लालमति देवी, पुष्पा देवी, राजकुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अभियान चलाकर करे अवैध चिकित्सालय पर प्रभावी कार्यवाही : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि जिलेभर में अभियान चलाकर अवैध चिकित्सालयों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। सभी एमओआईसी 15 सितंबर तक बृहद अभियान चलाए। अभियान के बाद जिस एमओआईसी के क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटल का संचालन मिला, तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। अभियान के उपरांत इसको एसडीएम के जरिए चेक कराएंगे।
इनकी रही मौजूदगी :
बैठक में एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डॉ धनीराम, डीटीओ डॉ प्रमोद, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, सीएमएस डॉ आईके चांदनी, डॉ ज्योति मेल्होत्रा, डॉ एसी श्रीवास्तव, डीपीएम अनिल यादव, डीपीओ, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।