(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह की  अध्यक्षता में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में आयोजित की गई। प्रभारी  निरीक्षक कोतवाली पलिया प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया की जन्माष्टमी व चेहल्लुम का पर्व लगभग एक साथ पढ़ रहा है इसलिए आपसी सद्भाव भाईचारा और जागरूकता से

इशन दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके इसलिए  ही पीस कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई है। बैठक में नगर और गांव के गणमान्य नागरिक, ताजिया कमेटी के संयोजक ,सादिक अली, विद्युत विभाग जेई शिवम सिंह भाजपा से विजय गुप्ता उदयवीर सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष केबी गुप्ता ,विजेंद्र कुमार

गुप्ता बुक डिपो के सुधीर गुप्ता आदि सभी  उपस्थित रहे  एसडीएम ने ताजिया दारों से कहा   जिस रास्ते से ताजिया निकाले जाते हैं  उसी रास्ते से निकाले जाएं और कम ऊंचाई के ताजिए ही  बनाएं जाए यदि ऊंचा ताजिया कोई बनाया है तो उसे लिटा करके ही निकला जाएगा। एसडीएम ने पलिया के विद्युत विभाग के जेई शिवम सिंह से कहा कि जिस रास्ते से ताजियों को निकालना है उस रास्ते में कल से ही आप देखें कि बिजली के तार कहीं लटक तो नहीं रहे हैं लटक रहे हैं तो तुरंत ऊंचा करवा  दें जितना संभव है ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना ना हो। पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ने भी सभी से आपसी सद्भाव से दोनों त्योहारों को संपन्न कराने  की अपील की  । यदि कहीं पर कोई समस्या या घटना हो तुरंत  पुलिस को सूचित करें ताकि कोई माहौल को खराब न कर सके ताजिया किस प्रकार जाएंगे इस प्रकार का उनका रूटिंग है जिस प्रकार दिया गया है।

दिनांक 08/09/2023 दिन शुक्रवार को आठवीं का ताजिया मोहल्ला इकरामनगर के चबूतरे से रात 8:00 बजे उठकर मोहल्ला सिंगहिया होते हुए मोहल्ला माहीगिरान् काकुपुरियान मोहल्ला रंगरेजान, चमन चौराहा, मोहल्ला सुभाषनगर खानकाह, जामा मस्जिद, मोहल्ला पठान होकर मिला सिंह चौराहा, शेरसिंह चौराहा, पुराना अस्पताल रोड, मोहल्ला बरबंडा होते हुए मोहल्ला इकरामनगर चौक पर वापस पहुंचेंगे।

दिनांक 09/09/2023 दिन शनिवार को नवीं के ताजिए अपने-अपने चबूतरे से रात 8:00 बजे उठ कर अपने मोहल्ले की मस्जिदों की सलामी लेकर वापस पहुंचेंगे। रात्रि 10:00 बजे खानकाह का ताजिया मोहल्ला सुभाषनगर से उठकर चमन चौराहा जायेगा। चमन चौराहा से नूरी मस्जिद, प्राइमरी पाठशाला, रंगरेजान 3 व 4 में जायेगा, फिर वापस चमन चौराहा से मोहल्ला पठान-4 के चौक पर होते हुए पुराना बस अड्डा होते हुए खानकाह वापस आयेगा |

दिनांक 10/09/2023 दिन रविवार को दसवीं के ताजिए दोपहर 12:00 बजे मोहल्ला इकरामनगर से उठकर अपने पुराने रास्ते होते हुए पुराने बस अड्डे पर दोपहर 2:00 बजे इकट्ठा होंगे फिर बाईपास रोड, सिनेमा चौराहा मिल रोड से नगला मोड़ होते हुए कर्बला पहुंचेंगे जहां पर मेला लगेगा रात 8:00 बजे के बाद मेला समाप्त हो जाएगा। उप जिला अधिकारी सभी को त्योहार सही ढंग से संपन्न करने हेतु शुभकामनाएं भी दीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *