(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलियाकलां- (खीरी) प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक नगर पालिका परिषद केसभागार में विमल सिंह कीअध्यक्षता में संपन्न हुई । प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर ने संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की और क्लब के किसी भी सदस्य को नसीहत भी दी । यदिआप गलत नहीं करते हैं आप कोई भी समाचार लगाए एविडेंस आपके पास होना चाहिए ।आपका कोई कुछ नहीं कर सकेगा पूरा संगठन आप लोगों के साथ है । अगर आप कहीं गलत साबित हुए तो संगठन का कोई भी व्यक्ति आपकी मदद नहीं करेगा। प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई ।इस मौके पर प्रेस क्लब मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।