(न्यूज़ गोपाल सिंघल)
पलियाकलां- खीरी मैलानी कस्बे के कपड़ा व्यवसायी की बेटी ने पहले प्रयास में ही सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर मैलानी कस्बे का नाम रोशन किया।बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। पिता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बेटी स्मृति अग्रवाल बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रही है।गोला के लखीमपुर मार्ग स्थित सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज की छात्रा रह चुकी है।हाईस्कूल परीक्षा 84.5 प्रतिशत अंको एवं वर्ष 2019 में इण्टरमीडिएट परीक्षा कॉमर्स संकाय से 80.6 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की थी।सीए परीक्षा का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा नवंबर में किया गया था।जिसका परिणाम नौ जनवरी को घोषित किया गया है।स्मृति अग्रवाल ने बताया कि वह इसका श्रेय पिता मुकेश कुमार अग्रवाल तथा माता अंजू अग्रवाल को देगी क्योंकि उनके द्वारा अध्ययन से संबंधित हर चीज समय से उपलब्ध करायी गयी।रोटरी क्लब के द्वारका प्रसाद गोयल ने स्मृति के उज्जवल भविष्य की कामना की।