(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 21 अगस्त। जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कॅरियर सेन्टर द्वारा शासन के निर्देशानुसार 23 अगस्त, को राजकीय आईटीआई, चन्दन चौकी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहित कुमार ने दी। मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन एवं एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध है, सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मेला आईडी 8167 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने बॉयोडाटा, के साथ राजकीय आईटीआई परिसर, चन्दन चौकी में प्रातः 10:30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं । उक्त रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निःशुल्क रहेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *