(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 07 नवंबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में नगर के डीएस कॉलेज में जिले के 457 ग्राम प्रधानों एवं सचिवो को भूकंप, अग्निकांड, हवाई हमला, अतिवृष्टि, सांप के काटने तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई। वही आपदा मित्र अंकित कुमार राज ने भी प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महती भूमिका निभाई।

कार्यक्रम संयोजक एसडीएम रेनू मिश्रा ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण को प्राप्त किया जाए। डीएस कॉलेज में आपदा से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन पंचायती राज विभाग के 457 ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवो ने आपदा प्रबंधन के गुर सीखे। शिक्षकों को नाव दुर्घटना, बेमौसमी बारिश, अग्निकांड, हवाई हमला, आंधी-तूफान, अतिवृष्टि, सांप के काटने एवं भूकंप से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि दामिनी ऐप के माध्यम से किस तरह आकाशीय बिजली गिरने से पहले इसकी जानकारी कैसे मिल सकती है, इससे जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है।

मास्टर ट्रेनर ने जानकारी दी कि कैसे आपदा विपदा और जोखिम में लोगों की जान बचाई जा सकती है भूकंप, आगजनी,बाढ से होने वाली जन धन की हानि को कैसे कम कर सकते हैं, आग लगने पर फायर सेफ्टी सिलेंडर कैसे उपयोग करें, घरेलू गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटना को कैसे कम किया जा सकता है। हर एक पहलू पर चर्चा करके अच्छे वातावरण में प्रशिक्षण दिया और गंभीर संवेदनशील विषय की गंभीरता को समझाने का प्रयास किया।

इन आपदाओं से निपटने को दिया प्रशिक्षण
आंधी तूफान एवं अतिवृष्ट से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय, नाव दुर्घटना, बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय, वज्रपात (आकाशीय बिजली), लू प्रकोप गर्म हवा से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय, सर्पदंश, अग्निकांड से बचाव एवं सुरक्षा उपाय, सड़क दुर्घटना, शीत लहर से बचाव, भूकंप से बचाव, सूखा पड़ने व भगदड़ रोकथाम के लिए क्या करें क्या ना करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *