(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को क्षेत्र भ्रमण के समय पलिया भीरा मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट मिट्टी भरी ट्राली को उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह द्वारा रोक कर वाहन चालक से ट्राली में भरी मिट्टी के अभिलेख तथा प्रयोजन के संबंध में जानकारी चाही गई । वाहन चालक द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। अवैध रूप से मिट्टी उत्खनित कर व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रयोग किए जाने के दृष्टिगत ट्रैक्टर तथा ट्राली को सुसंगत प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु थाना पलिया के सुपुर्द कर दिया गया।