(न्यूज़ – राजीव गोयल)

पलियाकलां- खीरी बांकेगंज में
आयुष्मान कार्ड से व्यापक जनहित को देखते हुए सभी विभागों के समन्वय से अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बांकेगंज ब्लॉक सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए बिना उन्हें पाँच नवंबर से लेकर आठ नवंबर तक होने वाले राशन वितरण में राशन नहीं दिया जाएगा।
सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा चिकित्सा विभाग को दिया गया है। सीएचसी पर लगातार आयुष्मान कार्ड बनाए भी जा रहे हैं। घर-घर भी जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है परन्तु जब विभाग की टीम पात्र व्यक्तियों के घर पहुंचती है तब व्यक्ति या तो घर पर मिलते नहीं है अथवा रोजी-रोटी के चक्कर में कहीं बाहर रह रहे होते हैं। इससे पात्र व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसलिए जनहित की इस योजना का लाभ क्षेत्र के अधिकतम व्यक्तियों तक पहुंचाने तथा शासन की मंशा को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इसी क्रम में बांकेगंज ब्लॉक सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई है। दीपावली पर्व नजदीक है। ऐसे में लगभग सभी व्यक्ति इस पर्व को मनाने के लिए अपने घर मौजूद होते हैं तथा राशन लेने भी कोटे पर अवश्य पहुंचते हैं इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनने के बाद ही उन्हें पाँच नवंबर से आठ नवम्बर तक होने वाले राशन वितरण का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड उन व्यक्तियों के बनने हैं जिनके परिवार में छः यूनिट हो अथवा पात्र व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक की हो। हम सभी को उम्मीद है कि ऐसा करने से आयुष्मान कार्ड सभी पात्र व्यक्तियों के बन जाएंगे।
कार्यशाला में सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, पंचायत सहायक व मित्र, आशा, संगिनी, एनम को आयुष्मान कार्ड के सम्बंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में विकासखंड अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत आरिफ खान मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *