(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी जंगबहादुर गंज में जिला अधिकारी खीरी के निर्देशन में पुलिस  विभाग,राजस्व विभाग टीम ने 3856000की अवैध सम्पत्ति कुर्क की हैं। बता दें कि जनपद लखीमपुर खीरी, की कोतवाली पसगंवा व थाना उचौलिया के अन्तर्गत पड़ने बाला ग्राम -सहिजना में  गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध  कठोर कार्यवाही करते हुए  अभियुक्त शब्बीर पुत्र इरशाद खां, बाबू खां पुत्र इरशाद खां, के विरुद्ध  गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए,लगभग 3856000 की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गयी। दोनों अभियुक्तो पर कोतवाली पसगंवा  में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल संपत्ति अर्जित की गयी थी। जिसमें गाटा संख्या 1077 का भाग 0 •286 एयर गाटा संख्या 1190 1•0 32 एयर व 1070 में 0 •286 को जप्त किया  गया। कुर्की के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल व पी०ए०सी०, उपजिलाधिकारी डा०अवनीश कुमार ,तहसीलदार संतोष शुक्ला, थाना हैदराबाद प्रभारी बलवंत शाही, मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी अम्वर सिंह, मैगलगंज एस०आई० दिलीप राय, श्री विक्रांत, पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, उचौलिया थाना प्रभारी कौशल किशोर शर्मा , नायब तहसीलदार, लेखपाल ने जे०सी०बी०मशीन के साथ भारी संख्या  में गांव बाले भी बैन्ड बाजे के साथ पहुंचकर बोर्ड ब झंड़ी लगाकर खुशी जताई हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *