(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ए.एस.आई. एस.सी.) द्वारा बरेली जोन के आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी गुरुकुल ऐकेडमी द्वारा की गई।
अण्डर-19 की प्रतिस्पर्धा गुरुकुल ऐकेडमी व लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर के बीच हुई। जिसमें पहले सेट में 25-9 व दूसरे सेट में 25-12 अंको से गुरुकुल टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। अण्डर-19 के लिए- गुरुकुल 1 टीम में हर्षित सिंह, विनोद, गुरवीर सिंह कुलजीत सिंह खैरा, खुशदीप सिंह, अजय प्रताप सिंह, यशदीप सिंह, जसकरनजीत, नागेश शुक्ला, प्रांजल गुप्ता, सुमित जायसवाल, अनुराग प्रजापति व पीयूष कुमार थे। सिंह की कप्तानी में टीम गुरुकुल ने 25-20 व 25-23 अंकों से जीत हासिल की। ऊषांक प्रताप,
अण्डर-19 के लिए गुरुकुल ऐकेडमी व विवेकानंद ऐकेडमी, भीरा खीरी के बीच प्रतियोगिता में अर्शवीर अभय गंगवार, वंश शुक्ला, सुखदेव सिंह, प्रखर तिवारी, ध्रुव सेठी, अभय भदौरिया, अनुराग कुमार, युवराज सिंह, अनमोल सिंह व जितिन वीक्षित टीम गुरुकुल – में शामिल रहे।
अण्डर-14 के लिए ईशान्त तिवारी, वैभवप्रताप सिंह, | अर्णव शर्मा अर्णव सिंह चौहान, अजीत, निहाल, अभिमन्यु सिंह, अनूप सिंह, अक्षत मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, अक्षय कुमार व शुभ मिश्रा ने प्रतिद्वंदी टीम न होने कारण एक शो मैच खेला। डिसिप्लिन इंचार्ज श्री बृजमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना मैच के लिए कमैन्टरी सुरेन्दर सिंह व केतन नाग ने की। मनप्रीत धालीवाल व मनप्रीत कौर ने स्कोरर की भूमिका निभाई। रवीन्द्र गुप्ता ने टाइम कीपर, शश सुनील अवस्थीने स्कोर बोर्ड इंचार्ज तरुण खन्ना व त्र्यंबकेश नंदन ने टेक्निकल जिम्मेदारियों को संभाला गुरुकुल टीम कोच श्री राजेंद्र दुबे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई | दी। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने विनर व रनर अप टीमों के सभी खिलाड़ियों के उत्साह की प्रशंसा की । बधाई देते हुए रीजनल्स की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया। शानदार व स्वादिष्ट भोज के साथ वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।