(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)मोहम्मदी खीरी प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन रजि.मोहम्मदी की मासिक बैठक रविवार को 99 रेस्टोरेंट में संपन्न हुई।मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।अध्यक्ष शिवम राठौर ने निष्क्रिय साथियों को ग्रुप से निकलने की बात रखी जिस पर सभी सम्मानित साथियों सहमति जताई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह जी के पिता जी का निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया।इस मासिक बैठक में संगठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।वही महामंत्री तनवीर सिद्दीकी ने कहा कि हमे समाचार प्रकाशन पर विशेष ध्यान देना चाहिए हमारी यह कोशिश रहना चाहिए कि हमारी कलम से हर पीड़ित को न्याय मिले।शहबाज में संगठन को मजबूत करने की बात रखी।बैठक में मो. इलियास,सिदाकत मंसूरी,अमितकुशवाहा,बबली,शादाब खान,तौहीद मंसूरी,इमरान मंसूरी,अर्जुन राठौर,गोपाल मिश्रा,रियासत अली,शमशाद खा,असलम रजा,अश्वनी सिंह राजपूत,जशवंत,विनीत सिंह,अनुज सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed