(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) नगर पालिका पलिया का विकास के साथ एक साल पूरा होने पर चेयरमैन केबी गुप्ता, ईओ डा. नितिन गंगवार व सभासदों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन ने एक बार फिर पलिया की जनता का आभार जताते हुए गरीब बेटियों के विवाह के लिए जल्द मैरिज हाल के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही चेयरमैन ने एक साल में कराए गए सड़क निर्माण व शहर से लेकर ग्रामीण सीमा तक कराए पथ प्रकाश विस्तार आदि उपलब्धियां गिनाईं।
जानकारी देते हुए चेयरमैन केबी गुप्ता ने बताया कि पालिका के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर सड़क, नाली नालों का तो निर्माण कार्य कराया ही गया है। इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण की सीमा को जोड़ने वाली रोडों पर बेहतर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते इधर कोई नया काम नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि वह गरीब बेटियों के विवाह के लिए जल्द जगह लेते हुए मैरिज हाल बनवाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा उप्र का इकलौता दुधवा टाइगर रिजर्व हमारे शहर से होकर निकलता है इस लिए सभी प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ रोड की साइडों को इंटर लाक लगवाकर चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका के सभासद के साथ लिपिक ज्योति मिश्रा, अंकुर सिंह आदि मौजूद रहे।