![](https://kherinews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240310_172353.jpg)
![](https://kherinews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240310_172434.jpg)
![](https://kherinews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240310_172524.jpg)
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया कलां में आज 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के समापन समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें मिल के सभी कर्मचारी ,अधिकारी एवं संविदाकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चीनी मिल के इकाई प्रमुख ओ पी चौहान ने की।
सुरक्षा सप्ताह के अंत में विभिन्न सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को बैच लगाकर बुके प्रदान की गई।
इस अवसर पर चीनी मिल श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बोलते हुए कहा कि हम सभी श्रमिक को चाहिए की सबसे पहले हमें अपनी सुरक्षा करनी होगी तथा मिल के अंदर कार्य करते समय जूते हेलमेट आदि का प्रयोग करना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कर्मचारियों को चाहिए कि वह फैक्ट्री के अंदर जूते पहन कर कार्य करें तथा कार्य के समय ढीले वस्त्र जैसे धोती व मफलर आदि का प्रयोग न करें तथा कार्य को जल्दबाजी में करके स्वयं को नुकसान न पहुंचाएं।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए यूनिट हेड ओ पी चौहान ने कहा कि लोग प्रतिदिन कार्य करते समय दुर्घटना या बीमारी के शिकार हो रहे हैं हम सबका दायित्व बनता है कि अपने कार्य क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान दें इसके लिए सबसे आसान उपाय ट्रेनिंग व सेमिनार के द्वारा लोगों को दिया जाता है हम लोगों को मिलकर दुर्घटनाओं को शून्य करना सुरक्षा तकनीकी का ज्ञान सभी साथियों को देना नैतिक जिम्मेदारी है जिसका हमें पालन करना चाहिए ।यूनिट हेड ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाया कि कारखाने का लक्ष्य 0 एक्सीडेंट हो।
इस अवसर पर हरिपाल सिंह, संजीव दूवे,राजीव तोमर,यूं के पांडे ,हरीश ज्याला , राजीव दूवे, मनोज मिश्रा ,सतीश श्रीवास्तव, प्रभाकर गोयल ,वैभव सिंह सहित तमाम अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं में लेखन पोस्टर, स्लोगन तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को यूनिट हेड द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।