(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में कवच योजना के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों तथा भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी आदि पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.03.2024 को गौरीफंटा पुलिस टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर से पलिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर 04 काली पन्नियों में 48 पैकेट नेपाली खुकुरी ब्राण्ड सिगरेट (प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट डिब्बी कुल 960 सिगरेट डिब्बी) अवैध तरीके से तस्करी कर ले जाते हुए 02 व्यक्तियों से करीब चालीस हजार रुपये कीमत की सिगरेट पकड़ी गयी। बरामद माल का नियमानुसार सीजर बनाकर कस्टम विभाग की सुपुर्दगी में दिया गया।व्यक्ति जिनसे माल बरामद हुआ:1.महेश कुमार पुत्र रामभरोसे नि० सिंगहिया थाना पलिया जनपद खीरी2.वीरू कुमार पुत्र मुंशी लाल नि० सिंगहिया थाना पलिया जनपद खीरीबरामदगीः-
04 काली पन्नियों में 48 पैकेट नेपाली खुकुरी ब्राण्ड सिगरेट (प्रत्येक पैकेट में 20 डिब्बी कुल 960 सिगरेट डिब्बी), कीमत करीब चालीस हजार रूपये। बरामदगी करने वाली टीमः-1. उ0नि0 श्रीरामगौरव2. हे0का0 मो० इशराक3. का0 राजीव सिंह।