(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी। बनकटी उपकेंद्र पर तैनात बिजली विभाग के जेई पर छेड़छाड़ के आरोप के मामले में चंदनचौकी कोतवाली पुलिस ने जेई समेत दो अन्य लोगों पर छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ कर रहे थे। 

चंदनचौकी क्षेत्र की एक किशोरी ने बनकटी के एक बिजली विभाग के अधिकारी पर नशे की हालत में घर में घुसकर मीटर चेक करने के बहाने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। युवती ने पहले विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई होने से पहले उसने दूसरे दिन अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में उसने अधिकारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने के साथ कुछ लोगों के उनके साथ होने की भी बात कही थी। मामले में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संज्ञान लेते हुए सीओ यादवेंद्र यादव को जांच दी थी। जांच के बाद अब चंदनचौकी कोतवाली पुलिस ने आरोपी जेई राजकुमार, आकाश व कपूर राना के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए पलिया सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि किशोरी की तहरीर के आधार पर जेई राजकुमार, आकाश कुमार, कपूर राना के

खिलाफ पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर बिजली विभाग की तरफ से भी विभागीय कार्यवाही के लिए गोला की एक टीम जांच के लिए बनाई गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed