(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी ) पलियाबार एसोसिएशन चुनाव- 2024 में अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक मत पाकर कर श्रीष द्विवेदी हुए विजयी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को इस प्रकार मिले मत प्रकार मिले मत
श्रीष द्विवेदी – 65 मत पाकर (विजयी) वने अध्यक्ष ।
प्रदीप कुमार मैनरो को मिले 47 मत, जगदीश चन्द सोनी को मिले 37 मत। मंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी थे इनमें सर्वाधिक मत पाकर अरुण अवस्थी बने मंत्री शेष इस प्रकार हैं।अरुण अवस्थी – को 95 मत मिले। बनारसी लाल -को 34 मत,सतीश सिंह -को 21मत मिले।
उपाध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियों में दो प्रत्याशियों में राजाराम वर्मा
राजा राम वर्मा 82 मत पाकर हुए विजयी , राजेन्द्र राठौर ने -68 मत पाए। संयुक्त मंत्री पद के दो प्रत्याशियों में कमलेश कुमार – 91 मत प्राप्त कर बने संयुक्त मंत्री , परविन्दर भार्गव -को 59 मत मिले । चुनाव अधिकारियों में मुख्य चुनाव अधिकारी-मधुसूदन तिवारी ,रमेश चंद्रा व सहायक चुनाव अधिकारियों में इन्तजार हुसैन खान, भगीरथ शाक्य , राम चन्द्र – गौतम,व सरवन थे । चुनाव अधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान।