(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- कलां (खीरी )सचिन पुत्र राम शंकर उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोध निवासी ग्राम टेहरा देहात थाना पलिया जनपद खीरी अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी31y2515 से पालिया से निघासन रोड पर जा रहा था। रास्ते में पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने बुग्गी से एक्सीडेंट हो गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी पलिया लाया गया जहां पर सचिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।