(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया संपूर्ण समाधान दिवस । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल विभिन्न विभागों की 28 शिकायतें आई जिन में राजस्व की 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष 21 शिकायत विभागों को भेज दी गई हैं ।तहसील दिवस में कार्तिकेय सिंह उप जिला अधिकारी पलिया पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम श्रीमती आरती यादव तहसीलदार, ताहिर परवेज नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एम के चौधरी, विद्युत विभाग के जेई विद्यासागर गौरी फंटा के कोतवाल अनिल कुमार चंदन चौकी के कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित कल आए हुए शिकायत में राजस्व विभाग की 12 पुलिस विभाग की 03 विद्युत विभाग की 04 वि 03 नगर पालिका की 01अन्य विभागों की 05 कुल 28 शिकायतें आई जिनमें 07 शिकायतों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया ।शेष शिकायतें विभिन्न विभागों को निस्तारण के लिए भेज दी गई।