(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी ब्लाक मोहम्मदी के मियाँ पुर मे गोशालाका उप जिला अधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने किया निरीक्षण ।निरीक्षण में सभी व्यवस्था चारा पानी सफ़ाई आदि ठीक पायी गयी। साथ ही गोवंश के लिए लगाया गये हरे चारे के खेत का भी निरीक्षण किया गया। पर्याप्त क्षेत्रफल में नेपियर व अन्य हरे चारे की बुआई की गई है। इससे गौशाला में रह रहे गोवंशोंको पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध रहेगा।