(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी एस डी एम मोहम्मदी के ताबड़तोड़ रात्रि गोशाला निरीक्षण का हुआ असर।अभी सभी गोशाला मे गौवंश को निरन्तर मिल रहा चारा,भूसा का पर्याप्त स्टाक गोशालाओ में उपलब्ध कर लिया गया है ।डाक्टर नियमित गौवंशो का निरीक्षण करने जा रहे हैं ।सभल गये केयर टेकर रख रहे गौवंशो का ख़्याल ।रात में ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी एवं पसगवां को पत्र जारी करके कहा कि गोशाला की व्यवस्था सुदृढ़ रखा जाए लापरवाही करने वाले सभी कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।