(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )गुरुकुल एकेडमी, पलिया कलाँ (खीरी) के नौनिहाल सदैव अपने गरिमा मय क्रियाकलापों के द्वारा अपने विद्यालय, गुरुजनों व माता-पिता को गौरवान्वित करते रहे हैं। इसी क्रम में 2022-23 सत्र बारहवीं कक्षा पास करके श्रेया बाजपेई ने नेशनल डिफेंस एकेडमी को प्रवेश परीक्षा पास की। दिसम्बर 2023 के आखिरी सप्ताह में देहरादून में विभिन्न क्रमों की सात दिवसीय सेलेक्शन बिफोर सर्विस की परीक्षा को ऊतीर्ण किया। वायुसेना में सीधे अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है। गुरुकुल की इस हिम्मती व मेहनती छात्रा का चिकित्सीय परीक्षा सात फरवरी से बारह फरवरी के बीच दिल्ली में होगा। वायु सेना में अधिकारी पद के लिए ट्रेनिग हेतु श्रेया जुलाई 2024 में हैदराबाद या बैंगलुरु जाएंगी।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने श्रेया व उसके माता पिता को शुभकामनाएँ दीं। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को उनके रुचिकर क्षेत्रों में भविष्य निर्माण हेतु अवसर उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय सदैव तत्पर है।