(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 26 अगस्त। खीरी जिले में सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए प्रशासन बेहद सतर्क है। शनिवार को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सीतापुर बॉर्डर से खीरी रोड होकर एलआरपी चौराहे तक निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने भ्रमणशील रहकर कांवरियों की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने कांवड़ियों की सहायता के लिए जगह-जगह बनाए गए पुलिस सहायता केंद्रों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि सहायता केंद्र सक्रिय रहकर कांवड़ियों की सहायता करते रहें। डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, वह भ्रमणशील रहे, जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।
डीएम व एसपी ने अधीनस्थों से कांवड़ियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किए जाने की अपेक्षा भी की। रास्ते में पड़ने वाले सेवा शिविरों में आए कांवड़ियों से उनके हालचाल मालूम किए। सेवा शिविरों की व्यवस्था देखी। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा निर्विघ्नं और सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन का दायित्व है। कांवड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए प्रशासन धार्मिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य कर रहा है। कांवरियों को जलपान चिकित्सा आदि सेवा भी सुलभ कराई जा रही है।