(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 26 अगस्त। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा की मौजूदगी में सैनिक बंधु की बैठक आयोजित हुई। सैनिक बंधु की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने समस्याएं उठाई। डीएम ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर धनंजय प्रसाद सिंह ने बैठक का संचालन किया। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी भूतपूर्व सैनिकों का राष्ट्र सेवा में अतुलनीय एवं सम्मानजनक स्थान है। सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि सैनिक हमेशा अनुशासित रहता है और सैनिक सदैव सैनिक ही रहता है। पूर्व सैनिकों उनके परिवारों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। बैठक में सभी पूर्व सैनिक संतुष्ट एवं प्रसन्न नजर आए। बैठक के अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी का आभार जताया।