(न्यूज़- राजीव गोयल)
पलियाकलां-खीरी बांकेगंज कस्बे में सामाजिक संस्था “नेकी की दीवार ” ने गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री, बुजुर्गों और महिलाओ को कम्बल तथा ऊनी वस्त्र वितरित किए ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण यादव ने बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान करके की। उसके बाद उपस्थित अन्य सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को ऊनी वस्त्र व बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। बच्चों को भी वस्त्र दिए गए। लोगों की संख्या अधिक होने से सभी को वस्त्र नहीं दिए जा सके। जहां वस्त्र और कंबल पाने वालों के चेहरे पर खुशी थी तो वही जिन्हें नहीं मिल पाया उनके चेहरे पर निराशा थी।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखते हुए संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किये जाते हैं लेकिन अधीनस्थ अधिकारियों के लापरवाही व गरीबों की अनदेखी के कारण लोगों तक सुविधा नहीं पहुंच पाती हैं जिस प्रकार संस्था के कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी उसको देखकर यही लगता है कि क्षेत्र में अभी भी लोगों तक कम्बल नहीं पहुंच पा रहे हैं । चूंकि, इससे एक दिन पहले विधायक रोमी साहनी ने गोला में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा था।
इस मौके पर शहनवाज, हरविंद्र गिल, गुरूदर्शन सिंह, महेन्द्र सिंह, नावेद खान, हरदीप सिंह, उवैद, सतवंत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।