(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )लखीमपुर ।
अमृत वन महोत्सव के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर में औषधि वाटिका के गमलों में वृक्षारोपण किया।
डॉ. हरबंश कुमार ने बताया कि अमृत वन महोत्सव के अवसर पर आयुष के सभी चिकित्सालयों, एवं आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स,योग वेलनेस सेन्टर्स पर वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो पर नगर,फूलबेहड़,गोला,मूड़ागालिब, आबगांवा, अलीगंज सहित समस्त अस्पतालों में औषधीय, फलदार,फूलदार, छायादार, पौधे लगाए गये हैं।