(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी नगर की बहुचर्चित समाजसेवी संस्था यथार्थ सेवा समिति के द्वारा ’मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है’ इस ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए विगत नौ वर्षों की भांति इस साल भी नववर्ष के आगमन से पूर्व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के चलते यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता एवम महामंत्री दीपशिखा गुप्ता के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा स्थानीय माहौर वैश्य धर्मशाला में तिपहिया रिक्शा चालकों, ठेलिया वालों और निराश्रित बुजुर्गों और वृद्ध महिलाओं को कंबल वितरित किए गए ।अध्यक्ष बीना गुप्ता ने बताया कि यथार्थ सेवा समिति जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों की निशुल्क शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ,निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं में भी अपने स्तर से भरपूर सहयोग करने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है और आगे भी रहेगी।
महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने बताया कि भयंकर ठंड को देखते हुए आज लगभग सौ कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
इस अवसर पर समिति की मुख्य संरक्षिका हरदीप कौर मांगट, इंद्रा श्रीवास्तव , गुरजीत कौर,अभिलाषा अग्रवाल, उर्मिला शुक्ला,शशि गुप्ता,पूनम सुनील गुप्ता ,पुष्पा गुप्ता, डा.दीपिका गुप्ता ज्योति अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, नीलम, गरिमा, सुशीला गुप्ता,शशिमोहन गुप्ता , सुप्रिया शुक्ला, बबिता गर्ग, रेनू गोयल ,ज्योति गर्ग, पुष्पा अग्रवाल, ममता श्रीवास्तव , सिमरन गोयल ,सोनी अग्रवाल, वार्ड मेंबर सावित्री देवी और नगर के कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *