(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी नगर के सम्पूर्णानगर रोड स्थित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे 26 वीं वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वारा 12 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर चल रहा है जिसके अन्तर्गत आज अलग- अलग मंडल व वाहिनी से आये कैडेट्स एल्फा, डेलटा ,वर्बो, चर्ली चार टीमों के मध्य वालीबॉल, खो-खो ,रस्साकशी के ३ लीग मैच हर टीम मे कराये गये इसके पश्चात फाइनल मैच कराया गया जिसमे कार्यक्रम को शोभायमान करने हेतु मुख्य अतिथि के रुप मे
ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, जसमेल सिंह मांगट एवं श्रीमती हरदीप कौर को बुलाया गया । फाइनल मैच वालीबॉल एल्फा व डेल्टा टीम के मध्य हुआ जिसमे डेल्टा टीम विजयी रही ,इसी प्रकार खो-खो मैच भी एल्फा व डेल्टा टीम के मध्य हुआ जिसमे एल्फा टीम विजयी रही रस्साकशी मैच भी एल्फा व डेल्टा टीम के मध्य हुआ जिसमे डेल्टा टीम विजयी रही। मैचों के पश्चात मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, जसमेल सिंह मांगट एवं श्रीमती हरदीप कौर द्वारा प्रमाणपत्र व पदक वितरित कराये गये।
इस दौरान 26 वीं वाहिनी के कमांडिंग अफिसर कर्नल चित्रसेन ,डिप्टी कैंप कमांडर कर्नल राजेश सिंह चौहान ,अधिकारी, सैन्य प्रशिक्षक ,ए.एन.ओ./प्रधानाचार्य श्याम महेंद्रु व अन्य वाहिनी से आये अधिकारी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।