(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )दिनांक 28 12 2023 को बजाज हिंदुस्थानशुगर लि चीनी मिल पलिया कला खीरी में अग्निशमन संबंधी डेमोंसट्रेशन काफी देर प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया गया ताकि किसी आने वाली आपदा पर कंट्रोल किया जा सकेगा यह विशेष जानकारी पलिया फायर स्टेशन के प्रभारी राधे श्याम पाल ने अपने सहायकों के साथ मिल परिसर में प्रदान की। अच्छा वहां के कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । यह जानकारी प्रभारी एफ.एस.पलिया राधेश्याम पाल ने दी।