(न्यूज़ – राजीव गोयल)

पलियाकलां-खीरी बांकेगंज
क्षेत्र के ग्राम बलारपुर में एक नवनिर्मित गुरुद्वारा जिसका नामकरण जोरावर सिंह, फतेह सिंह के नाम पर रखा गया मे तीन दिन तक खण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
ग्राम बलारपुर में श्रद्धालुओं के सहयोग से बना गुरुद्वारा जिसका नाम बालवीर जोरावर सिंह फतेह सिंह के नाम पर रखा गया ।इस अवसर पर तीन दिवसीय खंड पाठ का आयोजन किया गया था तथा तीनों दिन लंगर का प्रसाद श्रद्धालुओं द्वारा छका गया। खंड पाठ के पश्चात ज्ञानी जत्थेदार गुरशरण सिंह चीमा ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देकर संगत को निहाल किया। इस पुनीत अवसर पर जगप्रीत कौर, सुखप्रीत कौर, सिमरन कौर ने जोरावर सिंह फतेह सिंह के शहीदी दिवस के शौर्य पर प्रकाश डाला।सरदार व वैध सुखराज सिंह ने “सरहिंद की दीवारे नी
तू खून मासूमां दा पीना
न तरस जरा ना तू कित्ता
तू एक ही कित्ते कारे नी।
ये पंक्तियां सुन कर लोगों को गमगीन कर दिया।
इस अवसर पर गुरबाज सिंह प्रधान ,बलदेव सिंह ,मनजीत सिंह ,सुक्खा सिंह ,महेंद्र सिंह बिट्टू आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *