(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी आज दिनांक 28.12.2023 को पुलिस अधीक्षक ने गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना गौरीफन्टा क्षेत्रांतर्गत नेपाल बॉर्डर की चेकिंग व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। बाॅर्डर क्षेत्र के कवचआउट पोस्ट, समस्त बैरियर/चेक पोस्ट तथा एसएसबी चेकपोस्ट पर सतर्क व मुस्तैद रहकर आगामी नववर्ष के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना के विरुद्ध सतत निगरानी व संदिग्ध गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे तथा डॉग स्क्वॉड की सहायता से सतत् दृष्टि बनाए रखते हुए सघन चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही आवागमन करने वाले समस्त व्यक्तियों की रजिस्टर में एंट्री करने व उनकी पहचान मुस्तैद करने तथा अवैध तस्करी एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस टीम व एसएसबी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *