फाइल फोटो स्वर्गीय रमेश चंद्र गर्ग

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी नगर वासियों  एवं पारिवारिक जनों को बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज हमारे जोबीच  देश और समाज सेवा के अग्रणी,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो तीन बार  पलिया टाउन  एरिया व नगर पालिका पलिया के   अध्यक्ष रहे। उनका निधन कल सोमवार को बरेली  के अस्पताल में हो गया था उनका अंतिम संस्कार 27 दिसंबर बुधवार को  पलिया में लगभग प्रातः11:00 बजे शारदा नदी तट पर किया जाएगा।

  रमेश चंद्र गर्ग पुत्र श्री माखनलाल गर्ग लंबे समय से पलिया में निवास कर रहे थे। इनके भाई राम अवतार गर्ग हैं रमेश चंद्र गर्ग( 93) के पुत्रों में अशोक कुमार गर्ग, स्वर्गीय सतीश चंद्र गर्ग  व अवधेश चंद्र गर्ग हैं। अवधेश चंद्र गर्ग   वर्तमान समय में अमेरिका में उनके आने पर ही 27 दिसंबर 2023 को लगभग 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार शारदा नदी तट पर किया जाएगा। स्वर्गीय रमेश  चंद्र  गर्ग की सेवाओं के बारे में दृष्टि डालते हैं तो पलिया टाउन एरिया  व नगर पालिका पलिया के तीन बार अध्यक्ष रहे। बजाज चीनी मिल में अपने प्रयासों से शारदा प्रगतिशील मजदूर संघ की स्थापना कराई। उन्होंने पलिया माँटसरी  हाई स्कूल की स्थापना की व इस के अध्यक्ष रहे ।नगर में ही श्री राम गोपाल नेकी राम जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष रहे ।

रमेश चंद्र गर्ग केवल जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में अपने कार्य सेवा और अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते थे ।आज वह हम लोगों के बीच नहीं है हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं क्योंकि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और पारिवारिक जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *