(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी प्रतिभा फाउंडेशन-उ0प्र के तत्वावधान में आयोजित तृतीय चरण की प्रतियोगिता स्व0 नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ आज दिनांक 24.12.2023 दिन रविवार को समय प्रातः10 बजे से पलिया नगर के भीरा रोड स्थित नवीन सर्विस स्टेशन पर आयोजित हुई। मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के अनेकों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
स्व0 नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी व नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया व संचालन प्रतिभा फाउंडेशन-उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट ने किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि 137-विधानसभा विधायक रोमी साहनी ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मेरी विधानसभा पलिया जैसी जगह पर प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिभा फाउंडेशन विगत 24 वर्षों से निरन्तर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक,मानसिक व शारीरिक विकास के उत्थान हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है जो वास्तव में प्रशंसनीय है। जहां एक ओर युवा पीढ़ी में कुछ बच्चे नशे की लत का शिकार हो रहे है ऐसी प्रतियोगिताओं से वह सही रास्ते पर चलने पर प्रेरित होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये और अधिक मेहनत करने पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष के बी गुप्ता ने कहा कि विगत कई वर्षों से निरन्तर प्रतिभाओं को निखारने हेतु प्रतिभा फाउंडेशन निरंतर कार्यरत है जोकि सराहनीय है। प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह ने कहा कि प्रतिभाएं देश के विकास की आधारशिला होती है, उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओ में विजय पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता उचित नहीं होता है, प्रतिभागियों को हमेशा ईमानदारी और सच्चाई का रास्ता अपनाना चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन व्यक्त करते हुए प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने कहा कि आज भारत देश की प्रतिभाओं ने न केवल अपने देश मे बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में प्रतिभा फाउंडेशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह नागी, उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू, वरिष्ठ मंत्री अमित महाजन, मंत्री फुरकान अंसारी, हरविंदर पाल सिंह स्वीट, शेर सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल, जावेद अख्तर, संजय कुमार राठौर आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंत्री अमित महाजन ने किया।
स्व0 नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन में गुरुकुल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शेर सिंह, संजीव जायसवाल बॉबी,रवि गुप्ता,डा.रविंदर सिंह, निरंकार प्रसाद बरनवाल, सक्षम शुक्ला सहित सैकड़ों नागरिकों ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उपाध्यक्ष एवम प्रायोजक अनूप गुप्ता व नवनीत गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथिगणों व नागरिकों, पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रतियोगिता आयोजन में कुशल यातायात व्यवस्था हेतु पलिया पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय, अपराध निरीक्षक संतोष कुमार, सिटी इंचार्ज प्रशांत श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए समस्त पुलिस बल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
परिणाम-
स्व0 नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ में
प्रथम स्थान- अमन कुमार – गौतम बुद्ध इन्टर कॉलेज,
द्धितीय स्थान- शहबाग खान- गौतम बुद्ध इन्टर कॉलेज,
तृतीय स्थान-आकाश राठौर-बल्देव वैदिक इंटर कालेज पलिया ने प्राप्त किया। व
चतुर्थ स्थान-अनिकेत – बल्देव वैदिक इण्टर कालेज, पलिया का रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *