(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ,खीरी संपूर्ण नगर में विद्युत सम्बन्धी समस्याओ को लेकर व्यापार मंडल सम्पूर्णानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री इश्तियाक अहमद खान की अगुवाई में अवर अभियन्ता सम्पूर्णनगर से मिलकर अघोषित कटौती लो वोल्टेज पानी की टंकी का कनेक्शन कस्बे के फीडर से जोड़ना सम्पूर्णनगर से पलिया तक जर्जर तारो को बदलना तथा कस्बा ग्रामीणक्षेत्र मे आता है ।जबकि हम लोग शहरी का बिल अदा करते है। आदि समस्याओं पर ध्यान देने के लिए।