(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया नगरके दुधवा तिराहे पर एक कबाड़ी की दुकान पर शिक्षा विभाग की वह पुस्तक जो बच्चों को पढ़ने के लिए शासन द्वारा भेजी जाती है ।उन किताबों के भारी-भारी बंडल कबाड़ी की दुकान से ट्रक में लोड होकर के बाहर बिक्री के लिए जा रही थी यह किताबें सत्र 2023 -24 की बताई जा रही है। इसी पर कुछ लोगों को जानकारी हुई उन्होंने वहां का फोटोग्राफ ले लिया कबाड़ी से पूछा गया यह पुस्तक कहां से आई तो उसने कहा है यहां बहुत सारे ठेले वाले सामग्री दे जाते हैं कितनी बार में आई कौन-कौन दे गया यह तो बता पाना कठिन है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारीको भी सूचना दे दी गई है उन्होंने पलिया के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह को भी इस पर तुरंत पहुंचकर जांच कर अविलंबआख्या देने को लिखित रूप से आदेशित किया है।