(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी द्वारा पी. सी. एस. (जे) के माध्यम से विगत वर्षों में न्यायाधीश के पद पर चयनित जनपद खीरी की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पलिया शहर के आकाश गुप्ता जो कि प्रदेश स्तर पर 134 वीं रैंक लेकर न्यायाधीश बने हैं, को दिया जाने वाला सम्मान उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता ने ग्रहण किया । आकाश गुप्ता की पहली पोस्टिंग जिला न्यायालय बहराइच में हुई थी, वर्तमान में वो जिला न्यायालय बरेली में सिविल जज के तौर पर कार्यरत हैं । आकाश गुप्ता का चयन वर्ष 2018 में हुआ था।