(से ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 22 दिसंबर। थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र की समस्यों के समाधान एवं मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक का संचालन एकीकृत जनजाति विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरो से थारु जनजाति क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यकता और पूर्ति के लिए उनकी रणनीति जानी। कहा कि बरसों-बरस से अपने अधिकारों से वंचित थारू जनजाति को विकास की मुख्‍यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने न केवल कई ठोस कदम उठाये बल्कि पूरी प्रतिबद्धता से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठने के लिए काम कर रही है। थारु क्षेत्र में रोजगार के हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जाने के उद्देश्य से थारू हस्तशिल्प उत्पाद को ओडीओपी उत्पाद के तौर पर पहचान दी गई।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में उठाए गए विभिन्न बिंदु सरकार की कल्याणकारी प्राथमिकताओं वाली योजनाओ से संबंधित है। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग जनपद स्तर पर तत्काल समस्यों का समाधान करें तथा तत्काल शासन स्तर को संदर्भित होने वाले समस्यों के लिए उनके समक्ष आलेख प्रस्तुत किये जायें, जिससे थारू जनजाति क्षेत्र का उनयन्न विकास हो सके। इस सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी यूके सिंह, निर्देशित किया कि समस्त विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये कृत कार्यवाही से अगामी समीक्षा के लिए अवगत कराया जायें।

बैठक में मुख्य रूप से थारू जनजाति क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा आकस्मिक सेवा के लिए एम्बुलेंस, क्षेत्र में महाविद्यालय के लिए भूमि का चिन्हाकन तथा वन क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग एवं थारू जनजाति क्षेत्र को पूर्ण रूप से कनेक्टीविटी से अच्छाादित किये जाने तथा वृद्धापेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेशन, वनाधिकार दावा तथा ग्राम सूरमा सम्पर्क मार्ग एवं पशुचिकित्सालय सूड़ा तथा बरबटा और परसिया में चिकित्सकों एवं कार्मिकों के आवास उपलब्ध कराए जाने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श हुआ।

बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, ईई पीडब्लूडी, ईई विद्युत, महाप्रबन्धक दूरसंचार, डीपीओ, जिला दिव्यागंजन सशस्कतीकरण अधिकारी, बीडीओ पलिया, डीडी दुधवा के साथ ही थारू जनकल्याण संस्थाध्यक्ष छैल बिहारी राना, जिपं सदस्य श्रीमती लीला देवी, तथा थारू जनजाति क्षेत्र के ग्राम प्रधान रामनरेश राना, रामसहाय राना, रामकुमार राना, भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख अरूणशिखा, शेरसिंह राना, बिजय बहादुर, जय प्रकाश, सुनील कुमार, भजोराम राना, ज्योतीराना उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *