(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी एटीएम से पैसा निकालने गए युवक से साथ हुआ फ्रॉड पैसा न निकलने पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कुछ मदद करें और निकल लिए 62500/= रुपए। जिस व्यक्ति के रुपए निकल गए हैं उसका नाम यह है कि शाम पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला अहिरान सेकंड पलिया कला खीरी है।
युवक का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा पलियाकलां- में है परवहां एटीएम में पैसा ना होने कर कारण वह बैंक ऑफ इंडिया में पैसा निकालने आया था । पर साथ में खड़े व्यक्ति जब इसका पैसा नहीं निकला तो उसने इसका पासवर्ड पूछा और इसका एटीएम कार्ड भी बदल दिया और उसे वह कई बार पैसे निकल चुका है यह इस व्यक्ति की गलती भी रही। पुलिस को पीड़ित व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र मिलने पर मौके पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे पलिया चौकी इंचार्ज प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे हैं मामले की छान बीन में लगे हैं।