( न्यूज़ -राजीव गोयल)
पलियाकलां-खीरी राजकीय पशु चिकित्सालय बांकेगंज में 66 महिला लाभार्थियों को बांटे गए चूजे एवं दाने पलियाकलां-खीरी राजकीय पशु चिकित्सालय बांकेगंज द्वारा अनुसूचित जाति की 66 महिला लाभार्थियों को एनआरएलएम योजना के अंतर्गत चूजे एवं दाना वितरित किया गया।
एनआरएलएम योजना के अंतर्गत सोमवार को बांकेगंज पशु चिकित्सालय पर कैंप लगाकर कुक्कुट पालन हेतु डॉक्टर अंकुर वर्मा द्वारा क्षेत्र की 66 अनुसूचित महिला लाभार्थियों को चूजे एवं दान वितरित किया गया। राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एनआरएलएम योजना के अंतर्गत चिकित्सालय पर आई हुई 66 महिलाओं लाभार्थियों को प्रत्येक महिला लाभार्थी को 25 चूजों का बॉक्स एवं 50 किलो दाना दिया गया है । इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया गया है जो समूह में जुड़ी हैं।