(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) ने अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष NDA WIZ QUIZ का आयोजन किया था जिसमे सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक विद्यालय से तीन टीमों की सहभागिता अपेक्षित की थी। इस क्विज के माध्यम से प्रथम तीन राउण्ड की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी तत्पश्चात विजयी प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए पुणे जाना होगा। जिसके लिए एयर टिकट का मार्ग व्यय एवं अन्य व्यय की व्यवस्था एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) द्वारा ही की जानी है। हमारे पवित्र संस्थान स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महराजगञ्ज रायबरेली से तीन टीमों क्रमशः
1:- गरिमा त्रिवेदी, वैभवी पाण्डेय
2:- लक्ष्मी मौर्य व हिमांशी यादव एवं
3:- ऋतु मिश्रा & वंशिका सिंह
ने सहभागिता की थी। प्रथम राउण्ड में उपरोक्त दो टीमों ने विजय प्राप्त की है। अन्तिम टीम कुछ अंकों की न्यूनता से बाहर हुई है। विद्यालय के प्रबन्धन ने विजयी प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं सम्प्रेषित की हैं। विद्यालय के भैया बहन भी इस उपलब्धि के लिए भावविह्वल हैं। आचार्य परिवार ने भी दोनो विजयी टीमों को शुभ कामनाएं दीं।