(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलिया कलां- खीरी तहसील क्षेत्र के सुमेरनगर -बमनगर -बसही संपूर्णानगर -खजुरिया के मेडिकल स्टोर स्वामियों को विधायक रोमी साहनी के प्रयास से मिला एक मठाधीस सरकारी डॉक्टर से मिला छुटकारा। केमिस्ट एसोसिएशन ने बीते दिनों में पलिया पहुंचकर पीएचसी संपूर्णानगर में तैनात डॉ. सुनील कुमार द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामियों से की जा रही धमका कर अवैध वसूली की विधायक रोमी साहनी से  शिकायत की थी।पलिया विधायक रोमी साहनी ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक व सीएमओ खीरी को इस मामले से अवगत कराया था ।

जिसके बाद सोमवार को विधायक रोमी साहनी के प्रयास से पीएचसी संपूर्णानगर के डॉक्टर सुनील कुमार का हुआ बेहजम तबादला कर दिया था। तबादला होने के बाद भी डॉक्टर पर होगी कार्यवाही।

 सूत्रों की माने तो अपने तानाशाही रवैया के चलते एक बार आए थे सुर्खियों में जब अपने कुत्ते को पास बांधकर देखते थे मरीज। पाताल का फर्नीचर बेचने सहित बहुत मामले के आरोपी थे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चिकित्सा सेवा में ऐसे चिकित्सकों को तो सेवा मुक्त कर देना चाहिए ।जब उनका मरीजों के प्रति अभद्र व्यवहार है  उनका पैसा कमाना है लूटना है डराना है धमकाना है तो इनका ट्रांसफर ही कोई कार्यवाही नहीं ।इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *