(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी कल थाना क्षेत्र पलिया में पलिया भीरा रोड पर चीनी मिल और रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की हुई थी मौत। मृतक के भाई की तहरीर पर अपराध संख्या 409/23 धारा 279/304 A भादवि व 184 MV Act में वाहन संख्या UP 31 T 6621(ट्रक)के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया है
ट्रक पुलिस के कब्जे में है। मृतक अरविंद यादव का शव पोस्टमार्टम हेतु कल मोर्चरी भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।