(ओमप्रकाश ‘सुमन’)//
पलियाकलां- खीरी प्रतिभा फाउंडेशन-उ0प्र के तत्वावधान में आयोजित द्धितीय चरण की प्रतियोगितायें क्रमशः सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में अलग-अलग व सबसे महत्वपूर्ण व रोचक प्रतियोगिता प्रश्न मंच प्रतियोगिता आज दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को समय प्रातः 9 बजे से पलिया नगर के दुधवा रोड स्थित श्री गुरुनानक देव कॉलेज में आयोजित हुई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 502 प्रतिभागियों सहित एक दर्जन विद्यालयों के कुल 687 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी व प्रदेश वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट ने किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनको भविष्य में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है जो मेहनत करेगा वह आगे आयेगा, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डा० एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना, सपने वह नही है रात में आते है। प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ सचिव अमित महाजन ने कहा कि आज भारत देश की प्रतिभाओं ने न केवल अपने देश मे बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में प्रतिभा फाउंडेशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण अवतार सिंह भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह नागी, उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू,उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,वरिष्ठ सचिव अमित महाजन, मंत्री फुरकान अंसारी, निरंजन लाल अग्रवाल, संजय कुमार राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंत्री अमित महाजन ने किया। प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभायें राष्ट्र की आधार शिलाएं होती है। आये हुए सभी शिक्षकों व अतिथियों का आभार श्री गुरुनानक देव कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के मिश्रा ने प्रकट किया।
प्रतिभा फाउंडेशन- उ0 प्र0 के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम-
हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में नप्रथम स्थान-अंश जिंदल- गुरुकुल एकेडमी द्धितीय स्थान रिफा बी – श्री राम लीला बालिका विद्यालय इन्टर कालेज
तृतीय स्थान-कृतिका गुप्ता – गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान-अनुष्का यादव_ श्री गुरु नानक देव कॉलेज ने प्राप्त किया।
हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान- आयुषी अवस्थी- गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूलद्धितीय स्थान-आराध्या मिश्रा – दून इंटरनेशन स्कूल तृतीय स्थान- छवि राठौर- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व तृतीय स्थान- अर्शप्रीत कौर – विवेकानंद एकेडमी ने प्राप्त किया।
अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान-शीतल मौर्य- दून इंटरनेशन स्कूल द्धितीय स्थान-रिमझिम सिंह – गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान-कृष्णा वर्मा-श्री रामगोपाल नेकीराम जूनियर हाई स्कूल ने प्राप्त किया।
अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान-परमीत कौर -गोल्डन फ्लावर सी.से. पब्लिक स्कूल द्धितीय स्थान-सिमरनजीत कौर-गौतम बुद्ध इन्टर कॉलेज द्वितीय स्थान-मुस्कान सिंह – गुरुकुल एकेडमी
व तृतीय स्थान-श्रद्धा सिंह – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वतृतीय स्थान- रुखसार बानो – जिला पंचायत बालिका इन्टर स्कूल ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान-लिवलीन कौर _ विवेकानन्द एकेडमी भीरा द्धितीय स्थान-सत्यम कुमार – श्री गुरुनानक देव कालेज तृतीय स्थान-अनुराधा गुप्ता – श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान ओमी शाह – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान-आस्था गुप्ता _ गोल्डन फ्लावर सी. से. स्कूलद्धितीय स्थान-सोनाली-सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज द्वितीय स्थान – रोहिनी विश्वकर्मा – गौतम बुद्ध इन्टर कॉलेज तृतीय स्थान-नेहा सोनी – श्री गुरु नानक देव कॉलेज व तृतीय स्थान-आयशा राना – श्री रामलीला बालिका इंटर कालेज ने प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता (क्विज कॉम्पटीशन) में प्रथम स्थान- दून इंटरनेशनल स्कूल के तेजस मिश्रा,समीक्षा सिंह, अदिति सिंह के ग्रुप ने।द्धितीय स्थान-गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अपूर्व सिंह, नितिन वर्मा, अभय सिंह ग्रुप ने।तृतीय स्थान- विवेकानन्द एकेडमी भीरा के कुशाग्र गोयल,इश्प्रीत सिंह, उत्कर्ष बंशवार के ग्रुप ने प्राप्त किया।