(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी )16 अगस्त को नगर के  किसान सेकंड मोहल्ले में हुए कंचन (17 ) पुत्री स्वर्गीय घुरई  घरेलू नौकरानी के फांसी लगाना / हत्याकांड कांड में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली  पलिया में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।जिसमें सात नामजद है और एक अज्ञात है नामजद मे राहुल गोयल, निखिल गोयल, रोहित गोयल ,संदीप  गोयल पुत्र गण शंकर गोयल निवासी मोहल्ला किसान सेकंड, श्रीमती संतोष गोयल पत्नी शंकर गोयल श्रीमती प्रियंका गोयल पत्नी संदीप गोयल घर की दूसरी दूसरी नौकरानी रीना निवासी पलिया  व आठवां अभियुक्त दामाद अज्ञात नाम है। इस चर्चित हत्याकांड में दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 376, 302 ,34, पोक्सो एक्ट की धारा 3 व4  भी लगाई गयी है । मृतक कंचन के बहनोई राकेश पुत्र सकटू निवासी वरबंडा, पलिया कलां ने कोतवाली में तहरीर दी है । प्रार्थी की साली मृतका कंचन पुत्री स्व0 घुरई उम्र 17 वर्ष जो कि अनाथ बालिका थी जो कि प्रार्थी के घर रहती थी जो कि विपक्षी शकर गोयल पुत्र रामजी लाल गोयल नि०मो0 किसान ॥ कस्बा  व तहसील पलिया जनपद खीरी के यहां घरेलू कार्य वर्तन व झाड़ू पोछा का कार्य करती थी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कंचन के साथ बलात्कार किया गया उसे मारा पीटा गया और उसको दुपट्टे से गला घोंट करके उसे छत के कुंडे में लटका दिया गया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग ही बताया गया है। महिला संगठनों की मांग है कि इसका दोबारा पीएम भी होगा। इस कांड की जांच विवेचना अधिकारी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *