(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)खंभारखेडा (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनिट हेड अवधेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों व किसान भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण व खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विजई प्रतिभागियों को यूनिट हेड द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने के लिए दिए गए कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूरे मन से करना चाहिए यही देश के प्रति सच्ची राष्ट्रभक्ति है ।उन्होंने आशा जताई कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रबंध तंत्र द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी अधिकारी ,कर्मचारी व किसान भाई पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारियों की मेहनत और लगन से कार्य करने की सराहना की ।इस अवसर पर चंद्रवीर सिंह, डा अनिल त्रिपाठी ,अविनाश तिवारी ,अतुल सिंह सहित सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।