.
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)”आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है‘”
विगत वर्षों की भांति आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलिया कला तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधानसभा पलिया के लोकप्रिय विधायक रोमी साहनी द्वारा भारत माता व अमर क्रांतिकारियों के चरणों में पुष्प अर्पित कर, ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पलिया नगर के समाज सेवी आलोक(भईया) मिश्रा एवं रमेश कुमार लेखक वर्तमान एवं पूर्व जिला मंत्री फारेस्ट मिनिस्टीरियल (वन एवं वन्य जीव प्रेमी दुधवा नेशनल पार्क) द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को आज राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देने के साथ ही राष्ट्र सेवा में अपने हिस्से के कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ हर नागरिक को निभाने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम में अवधेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, गौतम कुमार, धुर्व कुमार, अनुज कुमार हरमेश , कमल जीत यादव, पंडित राकेश कुमार, अरुण कुमार, अभिषेख मौर्य, अयूब बेग, दीपक चौधरी, ऐनूफ बेग, अतुल चौधरी,विकास कुमार, भूपेंद्र,राजकुमार राठौर जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, प्रमोद कुमार टेंट हाउस, कन्हैया मानटैसरी स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य स्टाफ सहित बच्चे और समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को विगत कई वर्षों से पूरी संजीदगी के साथ आयोजित करने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अवधेश मौर्य का विशेष योगदान है, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत व क्षेत्रवासियों को हमें आजादी दिलाने वाले राष्ट्र भक्त क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमर कथाएँ की याद दिला कर युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव दिखाने के लिए प्रेरित करते हैं. देश के प्रति जिजीविषा, समर्पण भाव से उनके द्वारा कार्यक्रम की बागडोर स्वयं आगे बढ़कर सम्हाली गयी वह निस्संदेह युवाओं के लिए अनुकरणीय है. ओजस्वी युवा अवधेश मौर्य के इस सराहनीय कार्य में उनकी टीम के सदस्य समस्त क्षेत्रवासी उनका भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं. राष्ट्रगान के उपरांत अतिथियों को बैज लगाकर आयोजक टीम सदस्यों द्वारा सम्मानित करने के साथ ही साथ याद स्वरूप स्मृति चिन्ह् के रूप में क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों की फोटो प्रतियां भेंट की गई।