(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी थाना क्षेत्र मझगईं तहसील पलिया के ग्राम कंदरहिया में खुजली की दवा लेने गए एक 12 बर्षीय बालक को झोला छाप डॉक्टर के कंपाउंडर ने  इंजेक्शन लगा दिया । बच्चों की  गई मौत गयी । जानकारी के अनुसार ग्राम कंदरिया निवासी नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र गुड्डू चौरसिया माझगई में चल रही सेवक राम यादव  झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिंग पर खुजली की दवा लेने गया था वहां जाने पर डॉक्टर के कंपाउंडर ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगने के के बाद वह घर आया उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक नैतिक का शव जब गांव पहुंच गांव गांव वाले और उसके परिजनों ने डॉक्टर का विरोध किया अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जब तक की डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है। अंतिम न संस्कार करने की स्थिति में  एसडीएम कार्तिकेय सिंह थाना प्रभारी मझगईं और पलिया कई जगह का पुलिस बल पहुंचा और एसडीम के काफी समझाने  के बाद काफी समझाने के बाद परि जनों न अंतिम संस्कार  कर दिया। एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डा. भरत सिंह से उसका क्लीनिक सील करने को कहा और अधीक्षक ने उसका क्लीनिक सील कर दिया।  थाना में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *