(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी ) जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भारतीय भाषा महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण सम्पन्न हुआ।जिसमें बलदेव वैदिक इंटर कालेज,श्रीरामलीला बालिका इंटर कालेज,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज,गौतमबुद्ध इंटर कालेज व जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।जिसमें हिंदी भाषा में गीतगायन में बलदेव वैदिक इंटर कालेज की नंदनी गुप्ता ने प्रथम,श्री रामलीला बा इंटर कालेज की अनुप्रिया ने द्वितीय,थारू भाषा में गौतमबुद्ध इंटर कालेज की शिवानी गुप्ता ने प्रथम व रामलीला बा इंटर कालेज की खुशबू ने द्वितीय, उर्दू में गौतमबुद्ध इंटर कालेज की रोहनी विश्वकर्मा ने प्रथम व जिला पंचायत बा इंटर कालेज की सीमा ने द्वितीय, सँस्कृत में जिला पंचायत बा इंटर कालेज की रुखसार व कोमल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, अवधी भाषा में बलदेव वैदिक इंटर कालेज की
प्रिया वर्मा ने प्रथम व संचिता ने द्वितीय स्थान,पंजाबी भाषा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की मुस्कान ने प्रथम स्थान,राजस्थानी भाषा में गौतमबुद्ध इंटर कालेज की शिवानी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।कहानी/कविता सुनाओ प्रतियोगिता में हिंदी भाषा में रामलीला बा इंटर कालेज की आशना व भोजपुरी में जिला पंचायत बा इंटर कालेज की पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।लोकनृत्य में हिंदी भाषा में बलदेव वैदिक इंटर कालेज,कजरी में जिला पंचायत बा इंटर कालेज, भोजपुरी में जिला पंचायत बा इंटर कालेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।थारू भाषा के नृत्य में रामलीला बा इंटर कालेज व जिला पंचायत बा इंटर कालेज की टीमों ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये।निर्णायक की भूमिका बलदेव वैदिक इंटर कालेज के नफीस अंसारी,जिला पंचायत बा इंटर कालेज की आकृति गुप्ता व गौतमबुद्ध इंटर कालेज की रमा गुप्ता ने बखूबी से अदा की।सभी विजेता प्रतिभागियों व अतिथि गण का प्रधानाचार्य ने उत्साहवर्धन व आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन आकृति गुप्ता ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा व शालिनी चौधरी का विशेष योगदान रहा।