(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्यारेलाल फलाहारी स्मारक फाउंडेशन पलिया कलां के अध्यक्ष बद्री विशाल गुप्ता दत्तक पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल फलाहारीद्वारा इस अमृत महोत्सव पर समाज देश की सेवा से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। यह फाउंडेशन कई वर्ष पूर्व बनाया गया था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्यारेलाल फलाहारी खीरी जनपद के सुविख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे ।
आजादी के आंदोलन में देश के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ जेल की लगभग 9 वर्षों तक कठोर यातनायें सहन की। इनको कोलकाता की अलीपुर सेंट्रल जेल में 6 माह के लिए नजर बंद किया गया था ।प्यारेलाल फलाहारी को ढाई साल बरेली के केंद्रीय कारागार में नजरबंद रहे। प्यारेलाल फलाहारी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ कुंवर खुशवंत राय के साथ अवध बिहारी लाल वर्मा के साथ मदन मोहन मालवीय, रफी अहमद किदवई ,पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवधी भाषा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय कवि बंशीधर शुक्ल के साथ में भी जेल में रहे इसके अतिरिक्त लखीमपुर खीरी जिला कारागार में सीतापुर जेल ,जिला कारागार में लखनऊ की जिला कारागार में हरदोई तथा पीलीभीत की जिला कारागार में रहे। उनके नाम पर पलिया में प्यारेलाल फलाहारी स्मारक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं।