(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 28 नवंबर। खीरी जिले में स्कूली छात्राओं ने बाल विवाह और दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग रंगोली में भरे तो वहीं पेंटिंग से जागरूकता का संदेश भी फैलाया। महिला कल्याण विभाग खीरी के तत्वावधान में गुरूनानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज, केशव डिग्री कॉलेज महरिया, कृषक समाज इंटर कॉलेज फत्तेपुर में बालिकाओं द्वारा दहेज प्रतिषेध दिवस पर रंगोली भाषण प्रतियोगिताएं करवाई। इन प्रतियोगिताओं के दौरान बालिकाओं को दहेज रूपी सामाजिक कुरीति को समूल समाप्त करने का संकल्प दिलाया गया।

महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा बिष्ट ने कहा कि बेटी को इतना पढ़ाओ कि दहेज देना नहीं पड़े एवं बेटे को इतना पढ़ाओ कि दहेज लेना नहीं पड़े। संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी ने कहा कि दहेज लेना-देना दोनों कानून अपराध है। ऐसे अपराध नहीं करने के लिए बालिकाओं को अपने परिजनों को प्रोत्साहन करना चाहिए।

बालिकाओं ने मनमोहक और संदेशपरक रंगोली बनाकर न केवल सभी का दिल जीता बल्कि समाज को जागरूक करने का संदेश भी छोड़ा। विद्यालयों की बालिकाओं ने रंगोली के माध्यम से दहेज प्रथा समस्या की ओर इशारा किया। कॉलेज प्रशासन ने महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों संग पूरे परिसर का भ्रमण कर सभी रंगोलियों का निरीक्षण किया और बच्चों के प्रयास की सराहना की।

डीपीओ संजय कुमार निगम ने बताया कि खुशहाल समाज के निर्माण के लिए लोगों से सामाजिक कुरीतियों के खात्मे को आगे आने व मानव में बड़ी भागीदारी दर्ज कराने की अपील की। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा बिस्ट, संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी जिला समन्वयक निक्की गुप्ता, गुरु नानक विधायक सभा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी मैम ने अहम किरदार निभाया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *